गुड़गांव, अगस्त 19 -- गुरुग्राम। तकनीकी आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के विकास पर जोर दिया जाएगा। 19 सितंबर को होने वाले एआई शिखर सम्मेलन में देशभर के आईटी इंजीनियर शामिल होंगे। इसमें गुरुग्राम से साढ़े तीन सौ एआई स्टार्टअप इंजीनियर भी शामिल होंगे। इसमें चार केंद्रीय मंत्रियों को शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया है। जिससे इकोसिस्टम को सशक्त बनाने में इंजीनियरों को मदद मिल सके। गुरुग्राम एंटिनो की ओर से 19 सितंबर को होने वाले एआई शिखर सम्मेलन में चार केंद्रीय मंत्रियो से लेकर गुरुग्राम के 350 से अधिक एआई स्टार्टअप/संस्थापकों को आमंत्रित किया गया है। इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ⁠मनोहर लाल, ⁠धर्मेन्द्र प्रधान और जितिन प्रसाद (वाणिज्य एवं उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री) शामिल है। शिख...