बरेली, सितम्बर 26 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल किया जाएगा। जिले के सभी परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी कैमरों को जिला मुख्यालय सिस्टम से जोड़ा जाएगा। इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस न केवल परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों की गतिविधियों पर नजर रखेगा, बल्कि रात में प्रश्न पत्र रखे जाने वाले कमरों यानी स्ट्रांग रूम की भी निगरानी करेगा। किसी भी अनुचित गतिविधि जैसे कि छात्रों का आपस में बात करना, नकल की कोशिश करना या स्ट्रांग रूम के खुलने बंद होने में गड़बड़ी होने पर तुरंत अलर्ट जारी होगा। कनेक्टिविटी के लिए जिले के कंट्रोल रूम के कैमरे सीधे बोर्ड मुख्यालय के कंट्रोल रूम से जोड़े जाएं...