काशीपुर, मई 25 -- काशीपुर, संवाददाता। आईआईएम काशीपुर ने 200 से अधिक शोधार्थियों के साथ प्रबंधन शिक्षा और अनुसंधान संगोष्ठी का सफलतापूर्वक समापन किया। इस दौरान एआई युग में सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति पर चर्चा हुई। रविवार को भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में हुई संगोष्ठी में 200 से अधिक शोधार्थियों ने भाग लिया। गोष्ठी में आईआईएम एवं आईआईटी लखनऊ, कोझिकोड, इंदौर, रायपुर, उदयपुर, दिल्ली, खड़गपुर, रुड़की, धनबाद, दुर्गापुर, दिल्ली विवि, एफएमएस, बिट्स पिलानी, एमिटी विवि, एमएनआईटी, और ज़ेवियर इंस्टीट्यूट भुवनेश्वर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों ने भाग लिया। जिनमें शोध-पत्र प्रस्तुतियां, व्यावहारिक कार्यशालाएं, नेटवर्किंग सत्र, भ्रमण कार्यक्रम और श्रेष्ठ शोध-पत्र पुरस्कार शामिल थे। पहले दिन 18 थीमैटिक ट्रैक्स में 91 शोध पत्र 110 शोधकर्ताओं द्वारा प...