लखनऊ, जुलाई 30 -- लखनऊ विश्वविद्यालय के एपी सेन सभागार में टैगोर लाइब्रेरी और एल्सेवियर ने वैज्ञानिक प्रकाशन परिदृश्य में नवीनतम विकास, प्रकाशन नैतिकता और एसडी एआई विषय पर एक दिवसीय लेखक कार्यशाला का आयोजन किया। मुख्य अतिथि आईआईएम कोलकाता के निदेशक प्रो. आलोक कुमार राय ने वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि एआई और वैश्विक सहयोग के युग में विश्वविद्यालय पुस्तकालयों को ज्ञान केंद्र के रूप में दोबारा गढ़ना चाहिए। यही आज के दौर की मांग है। इस दौरान टैगोर लाइब्रेरी की लाइब्रेरियन प्रो. केया पांडेय की मौजूदगी में कुलपति प्रो. मनुका खन्ना ने लाइब्रेरी की वार्षिक रिपोर्ट 2024-2025 का विमोचन किया। इसमें एसओयूएल 3.0 के जरिए बिब्लियोग्राफिक प्रबंधन, रीडिंग हॉल का आधुनिकीकरण और उसकी क्षमता में बढ़ोतरी, रिमोट एक्सेस प्लेटफॉर्म पर 16,000 स...