शाहजहांपुर, मई 2 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एक आवश्यक उपकरण है। इसमें संवेदनाओं का अभाव है, लेकिन यह भविष्य के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। उक्त विचार जीएफ कॉलेज के कॉमर्स और बीबीए विभाग तथा गेडू कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज़, भूटान, नॉवेल एकेडमी पोखरा नेपाल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार में मुख्य वक्ता नेपाल की नॉवेल अकादमी के सीईओ विशेश्वर आचार्य ने कहे। उन्होंने कहा कि इसका सही से प्रयोग किया जाए। प्राचार्य प्रो. मोहसिन हसन खां ने कहा कि आर्टिफिशियल इटलीजेंस एक ऐसी तकनीक है, जो मशीनों को बुद्धिमता प्रदान करती है, जिससे वह मानव के समान क्षमता का प्रदर्शन कर सकती है। भूटान से विशिष्ट वक्ता प्रो. प्राण कुमार कौल ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से ...