फरीदाबाद, जुलाई 20 -- फरीदाबाद। दो दिन पहले आई स्वच्छ सर्वेक्षण रिपोर्ट में 10 लाख की जनसंख्या वाले 40 शहरों में फरीदाबाद 34वें स्थान पर रहा है। इस रैंकिंग शहर में स्वच्छता की स्थिति को समझा जा सकता है। ऐसे में 'हिन्दुस्तान ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए एआई(आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से राय ली तो जवाब मिला कि स्वच्छता मिशन से जनसाधारण की भागेदारी से लेकर मौहल्ला स्तर पर स्वच्छता रैकिंग शुरू की जानी चाहिए। चैटजीपीटी के मुताबिक शहर को स्वच्छ करने के लिए सभी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को सफाई अभियानों में सक्रिय रूप से शामिल किया जाए। यही नहीं मौहल्ला स्वच्छता रैंकिंग दी जाए, ताकि प्रतिस्पर्धा और जागरूकता दोनों बढ़े। घरों से कचरा अलग-अलग लिया जाना चाहिए। गीला कचरा( सब्ज़ी के छिलके आदि ) और सूखा (जैसे प्लास्टिक, कागज) कचरा के लिए अलग-अलग कूड़ेदान र...