गाज़ियाबाद, मई 2 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के कंप्यूटर साइंस विभाग ने सेमिनार का आयोजन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने एआई पर शोधपत्र पेश किए। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की निदेशक डॉ. अलका अग्रवाल और विभागाध्यक्ष शमशाद अली ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में पेंटा सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के एसक्यूएल रिपोर्टिंग डेवलपर अंकित ने विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, डीबीएमएस, आरडीबीएमएस, आईओटी, क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने एआई की पीढ़ियों, वर्चुअल असिस्टेंट, और एआई के बढ़ते नौकरी के अवसरों पर भी प्रकाश डाला। तकनीकी सत्र में बीसीए के विद्यार्थियों ने एआई का तकनीकी मूल्यांकन, दैनिक जीवन में एआई के उपयोग, कार्यक्रम...