कन्नौज, जुलाई 19 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र की 96 ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रों का सर्वे कराया गया था। इस दौरान मौके पर ही पात्र लाभार्थियों का ऑनलाइन आवेदन किया गया था। साथ ही कई लोगों ने आवासों के लिए स्वयं आवेदन किया था। इस बीच छिबरामऊ ब्लॉक से कुल 7606 तथा सौरिख ब्लॉक से 7391 आवेदन हुए थे, लेकिन एआई ने सर्वे के बाद सैकड़ों आवासों का डाटा वापस कर दिया। ऐसे में वापस आए डाटा का पुन: सत्यापन कराया जा रहा है। क्षेत्र की 96 ग्राम पंचायतों से प्रधानमंत्री आवास के लिए सर्वे के दौरान 7606 पात्रों का आवेदन किया गया था, लेकिन एआई ने मानक पूरे न होने के चलते छिबरामऊ ब्लॉक क्षेत्र 3919 आवासों का डाटा वापस कर दिया था। जिसमें सबसे ज्यादा ग्राम पंचायत कसावा के 102, सिकंदरपुर निगोह का 111, छिबरामऊ देहात का 125...