भागलपुर, जुलाई 14 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा तट से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की पूरी जानकारी एआई के पास भी है। कहां जल भरना है, कैसे जल भरना है और रास्ते में कौन-कौन सी जगह कितनी दूरी पर है। इसके अलावा किन जगहों पर ठहरने, खाने-पीने, चाय-नाश्ता का क्या साधन है, इन तमाम चीजों की जानकारी एआई आपको उपलब्ध करा सकती है। मान्यता के अनुसार त्रेता युग से शुरू इस श्रावणी मेला के हर रंग, हर मान्यताओं की जानकारी अब एआई के पास उपलब्ध है। किसी तथ्यों के बारे में पंडितों के पास जाने से जो जानकारी मिलती थी अब वह एआई दे रहा है। एआई यह भी बता रहा है कि सोमवार को बाबा वैद्यनाथधाम या अन्य शिवालयों में जलार्पण क्यों महत्वपूर्ण है। एआई के अनुसार सोम का मतलब चन्द्रमा है और चन्द्रमा शिव की जटाओं में विराजमान है। अगर...