बुलंदशहर, जनवरी 22 -- बुलंदशहर। जीएसटी चोरी के खिलाफ विभाग ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और गोपनीय सूचना के आधार पर बुलंदशहर एसआईबी की टीम ने चार जनपदों में एक साथ छापा मारा। टीम ने करोड़ों रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के लेनदेन का खुलासा किया है। इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने सिकंदराबाद में 1.60 करोड़ रुपये का टैक्स मौके पर ही जमा कराया। जीएसटी विभाग एसआईबी के संयुक्त आयुक्त शिव आसरे सिंह ने बताया कि उन्हें सिकंदराबाद स्थित दो फर्मों के टर्नओवर पर शक हुआ था। जांच में सामने आया कि ये फर्में ऐसी वस्तुओं का व्यापार कर रही थीं जिनमें टर्नओवर बढ़ने पर सरकार मोटी सब्सिडी देती है। जब एआई टूल्स और पोर्टल पर उपलब्ध साक्ष्यों की गहन जांच की गई तो फर्जी खरीद-बिक्री के कुछ सा...