प्रयागराज, अप्रैल 13 -- प्रयागराज। प्रयागराज शहर की तीन बड़ी समस्याएं क्या हैं? इस सवाल पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) और शहरियों की राय लगभग मिलती जुलती है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने एआई के चार प्लेटफॉर्म और 90 शहरियों से ये सवाल पूछा। चार में तीन एआई प्लेटफॉर्म ने जाम और अनियंत्रित यातायात तो एक ने पेयजल संकट को सबसे बड़ी समस्या बताया। शेष तीन एआई प्लेटफॉर्म में से दो ने पेयजल संकट का जिक्र किया पर दोनों ने इसे तीसरे स्थान पर रखा। ज्यादातर शहरियों ने भी इन्हीं दोनों को शहर की बड़ी समस्या बताया। एआई प्लेटफॉर्म ने महाकुम्भ से जोड़ते हुए जाम को बड़ी समस्या माना जबकि शहरियों से बातचीत में सामने आया कि शहर में ई-रिक्शा की बढ़ी संख्या और इसका अनियंत्रित संचालन जाम का सबसे बड़ा कारण है। शहरियों ने जाम की दूसरी बड़ी वजह पार्किंग और अतिक्र...