लखनऊ, नवम्बर 8 -- बीबीएयू के फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग और इंडियन फार्मेसी ग्रेजुएट्स एसोसिएशन (आईजीपीए) यूपी राज्य शाखा व फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग की ओर से इनोवेशन एट द क्रॉसरोड्स- फार्मासिस्ट, एआई और रोगी देखभाल का भविष्य विषय पर आईपीजीए के 37वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें देशभर के अनेक शैक्षणिक संस्थानों के करीब 1500 शिक्षकों, शोधकर्ताओं व विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया डॉ. राजीव सिंह रघुवंशी ने कहा कि एआई मानव की व्यक्तिगत समझ, अनुभव और निरीक्षण की जगह नहीं ले सकता। विशिष्ट अतिथि सीबीएमआर लखनऊ के निदेशक डॉ. आलोक धवन ने बायोमेडिकल क्षेत्र में एआई के उपयोग पर जानकारी दी। आईसीएमआर नई दिल्ली की वैज्ञानिक डॉ. तरुणा मदन ने कीनोट सत्र के दौरान एआई आधारित दवा खोज और स्मार्ट फार्मेसी प्रैक्टि...