मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। एआई तकनीक से शहर के चप्पे-चप्पे पर हर व्यवस्था की 24 घंटे निगहबानी होगी। सड़क पर बने गड्ढ़े, कचरा, जलजमाव, ट्रैफिक सिस्टम, सुरक्षा से लेकर पार्किंग स्थल तक रडार पर रहेंगे। इसको लेकर नगर निगम नए साल में एआई आधारित नया स्मार्ट निगरानी सिस्टम शुरू करने की तैयारी कर रहा है। स्मार्ट निगरानी सिस्टम में एआई समस्याएं खुद चिन्हित होंगी। टूटी स्ट्रीट लाइट, सड़क पर गड्ढ़े-दरार, खराब ट्रैफिक सिग्नल, कूड़ा, डस्टबिन की स्थिति, अवैध स्टॉल, अवैध पार्किंग व होर्डिंग, मेनहोल, फुटपाथ, कर्बस्टोन की क्षति, सड़क पर आवारा पशु की मौजूदगी आदि की तुरंत पहचान हो सकेगी। फिर समस्या जीपीएस लोकेशन के साथ सीधे डैशबोर्ड पर पहुंचेगा और विभागों को रीयल-टाइम अलर्ट से तेजी से समाधान संभव होगा। इसके अलावा वेंडिंग जोन और पा...