देवघर, जुलाई 19 -- देवघर। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार राजकीय श्रावणी मेला 2025 के अवसर पर संपूर्ण मेला क्षेत्र को श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के साथ हाईटेक तकनीक पर जोड़ दिया गया दिया है। जो कांवरियों के लिए काफी सुविधाजनक साबित हो रही है और प्रशासन का काम भी इससे आसान हो रहा है। पहली बार श्रावणी मेले में डिजिटल व्यवस्था के जरिए जहां भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन को बड़ी राहत मिल रही है, वहीं अपने परिजनों से बिछड़े श्रद्धालुओं को मिलाने में एआइ कैमरे भी अहम भूमिका निभा रहा है। रोजाना एआइ तकनीक की मदद से श्रद्धालुओं को सकुशल उनके परिजनों से मिलाया जा रहा है। इसके साथ ही आईएमसीआर से इसकी निगरानी की जा रही है। साथ ही मंदिर परिसर में 30 हाईटेक तकनीक कैमरे और कांवरिया रूटलाइन पर दुम्मा समेत आसपास के इलाको...