वाराणसी, मार्च 12 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम के सफाईकर्मियों के उपस्थिति की निगरानी अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) से होगी। इसके लिए बुधवार को निगम मुख्यालय में सफाई निरीक्षकों और सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त सविता यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे। नए व्हाट्स-ऐप में एआई तकनीक से यह व्यवस्था होगी कि कर्मचारी नेटवर्क सिग्नल नहीं होने पर भी हाजिरी लगा सकेगा। जैसे ही सिग्नल ठीक होगा ऑटोमेटिक उसकी हाजिरी समय से अपडेट हो जाएगी। जानबूझकर नेटवर्क बंद करने पर ऐप से सर्वर संबंधित कर्मचारी के नाम से यह मैसेज चला जाएगा कि उसने जानबूझकर नेटवर्क बंद किया है। उस समय क्षेत्र में कोई व्यवधान नहीं था। पुराने ऐप में कई कर्मचारी अपनी फोटो भेजकर साथियों से हाजिरी लगवा देते थे, लेकिन नया ऐप ब...