हापुड़, अक्टूबर 18 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवक ने अपनी बहन का रिश्ता जिले के एक गांव में तय किया था। वहां पर एक अज्ञात फोन कॉलर ने रिश्ता तय होने वाले युवक के पास एआइ तकनीकि से उसकी बहन का फोटो उसे भेज दिया और रिश्ता तोड़ने का दवाव बनाया। जिसके बाद वहां से फोन आया और उन्होंने शादी करने से इंकार कर दिया। इस मामले में पीड़ित की ओर से पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया। एसपी के आदेश पर अज्ञात फोन कॉलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट में मोहल्ला निवासी एक युवक ने बताया कि करीब एक महीने पहले उन्होंने अपनी बहन का रिश्ता जिले के एक गांव निवासी युवक से तय किया था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके और परिवार की छवि को धूमिल करने का प्रयास करते हुए जिस युवक से उन्होंने अपनी बहन का रिश्ता पक्का किया था, उसे ...