लखनऊ, जुलाई 9 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक से डॉक्टरों ने सफल दोनों घुटना प्रत्यारोपण करने में कामयाबी हासिल की है। ऑपरेशन के बाद मरीज आसानी से चल पा रही हैं। डॉक्टरों ने दावा किया है कि लखनऊ व पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहली बार एआई तकनीक से घुटना प्रत्यारोपण किया गया है। यह जानकारी बुधवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में डॉ. अशअर अली खान ने दी। इंदिरानगर के निजी अस्पताल में सात जुलाई को एआई तकनीक का इस्तेमाल कर घुटना प्रत्यारोपण किया गया है। डॉ. अशअर अली ने बताया कि एआई ने घुटना प्रत्यारोपण जैसे कठिन ऑपरेशन को अब काफी सटीक एवं त्रुटिहीन बना दिया है। कुशीनगर स्थित पडरौना निवासी मंजू दीक्षित (56) के दोनों घुटने खराब थे। मरीज को चलने-फिरने में काफी तकलीफ होती थी। वह करीब 32 वर्षों से गठिया की च...