हापुड़, अगस्त 26 -- श्री माधव कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड टैक्नोलॉजी के बीकॉम तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के छात्र धौलाना में औद्योगिक भ्रमण के लिए गए। कंपनी प्रमुख अक्षत गर्ग ने छात्रों को कच्चे माल से अंतिम उत्पाद तक की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि उत्पादन प्रक्रिया कच्चा माल से शुरू होकर अंतिम उत्पादक के मार्केट में सेल करने तक किस प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है, इसकी गहनतम जानकारी दी गई। कंपनी के लेखा अधिकारी ने खाता रख रखाव, आय व्यय का ब्यौरा, बिलिंग, ऑनलाइन पेमेन्ट सिस्टम, जीएसटी आदि सभी वित्त संबंधित जानकारी गहनता से प्रदान की गई। महाविद्यालय के आचार्य प्रदीप कुमार ने कंपनी प्रमुख का धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...