फतेहपुर, अप्रैल 20 -- फतेहपुर। परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ ही टेक्निकल पढ़ाई के भी गुर सिखाये जाएंगे। नए शिक्षा सत्र में एआई और नेटवर्किंग की शिक्षा दी जाएगी। नई शिक्षा नीति में विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कंप्यूटर संबंधी विषयों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। जिले में 2123 परिषदीय विद्यालय संचालित है। इसमें लगभग दो लाख से अधिक बच्चे शिक्षा ले रहे हैं। इन परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा छह, सात एवं आठवीं तक के बच्चों को नए शिक्षा सत्र 2025-26 में एआई, कोडिंग, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ्ट पेंट, इंटरनेट, नेटवर्किंग जैसे विषयों की भी जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही छात्र छात्राओं के लिए कंप्यूटर की अलग से कक्षाएं संचालित होगी। बीईओ बहुआ हौसिला प्रसाद ने बताया ...