लखनऊ, फरवरी 23 -- - लखनऊ के पहले एआई डेटा सेंटर के लिए हुआ भूमि पूजन लखनऊ- विशेष संवाददाता मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार लखनऊ में उत्तर प्रदेश का पहला एआई सिटी बना रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाकर उत्तर प्रदेश में निवेश का नया माहौल तैयार तैयार है। एआई डेटा सेंटर की स्थापना होने के बाद प्रदेश में आईटी सेक्टर में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। मुख्य सचिव ने रविवार को सिफी इनफिनिट स्पेस लिमिटेड द्वारा सुल्तानपुर रोड स्थित एआई-हब डेटा सेंटर के भूमि पूजन समारोह के मौके पर यह बात कही। इसका निर्माण चार चरणों में किया जाएगा। पहला चरण जून 2025 में शुरू करने की योजना है। इस डेटा सेंटर से एनसीआर और लखनऊ से संचालित होने वाली प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनियों को काम करने में मदद मिलेगी। मुख्य सचिव ...