फरीदाबाद, जून 2 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिटेंस) और डिजिटल मंच से जुड़कर औद्योगिक विकास की रफ्तार बढ़ा सकते हैं। मौजूदा दौर में डिजिटल मंच से यदि कोई उद्यमी दूर रहता है तो उनका उद्योग लंबे समय तक औद्योगिक प्रतिस्पर्धा से बाहर होकर बर्बाद हो जाएगा। यह कहना था उद्यमियों को जागरुक करने के लिए आए विशेषज्ञों के पैनल का। मौका था सेक्टर-20बी स्थित निजी होटल में ऑल इंडिया फोरम ऑफ एमएसएमई और ट्रेड इंडिया द्वारा आयोजित 'एमएसएमई कनेक्ट25 कार्यशाला का। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर कपूर और राष्ट्रीय महासचिव अनिल चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला की शुरुआत की। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र के उद्योगों का योगदान देश के सकल घरेलू उत्पाद में करीब 30 प्रतिशत योगदान है। उद्यमियों को अपना कारोबार ब...