हिन्दुस्तान ब्यूरो, फरवरी 19 -- महाकुंभ हादसे के बाद बिहार में भीड़ प्रबंधन के लिए कार्ययोजना (एसओपी) बनाने की कवायद शुरू हो गई है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सभागार में मंगलवार को राज्य के 14 विभागों के पदाधिकारियों की बैठक में भीड़ प्रबंधन की कार्ययोजना बनाने का फैसला लिया गया। मेला और पर्व-त्योहार जैसे आयोजनों में भगदड़ रोकने के उपाय किए जाएंगे। रिमोट सेंसिंग, मशीन लर्निंग के जरिए मेला पर निगरानी होगी। बैठक में गृह, स्वास्थ्य, नगर विकास एवं आवास, ऊर्जा, पथ निर्माण, परिवहन, पर्यटन, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार, गृह रक्षा वाहिनी, सिविल डिफेंस, नगर निगम, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ आदि के अधिकारी थे। अधिकारियों ने भगदड़ से बचाव और पूर्व तैयारी पर व्यापक चर्चा की। भीड़ प्रबंधन, भगदड़ से सुरक्षित रखने पर सहमति बनी। धार्मिक-सामाजिक...