हरिद्वार, अप्रैल 25 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विवि के प्लेसमेंट सेल की ओर से दो दिवसीय एआई टूल्स का उपयोग विषय पर कार्यशाला में छात्रों को आधुनिक उद्योग आवश्यकताओं के अनुरूप पेशेवर प्रभावशाली रिज्यूमे बनाने का कौशल प्रदान किया गया। कार्यशाला मैजिक इंडिया बस फाउंडेशन और हाईडेव कंपनी के सहयोग से आयोजित की गई। इसमें 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। पहले दिन मैजिक इंडिया बस फाउंडेशन के करियर विकास विशेषज्ञ हर्ष कौशिक और प्रशांत कौशिक ने छात्रों को प्रभावी रिज्यूमे लेखन के मूलभूत सिद्धांतों पर मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि एक अच्छा रिज्यूमे सिर्फ़ योग्यताओं का सारांश नहीं होता, बल्कि यह किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व दृष्टिकोण और अपने करियर के प्रति गंभीरता का भी प्रतिबिंब होता है। डॉ. प्रविंद्र

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...