रांची, नवम्बर 1 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झामुमो समर्थित सोशल मीडिया एकाउंट से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के खिलाफ किए जा रहे एआई जेनरेटेड पोस्ट पर भाजपा ने आपत्ति जतायी है, जिसके बाद इस संबंध में घाटशिला थाना में कांड संख्या 75/2025 के तहत विभिन्न गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया गया है कि इन पोस्ट्स में न केवल बाबूलाल सोरेन की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया, बल्कि मतदाताओं को गुमराह कर चुनावी माहौल को भटकाने की भी साजिश थी। स्वयं प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने स्पष्ट कहा है कि यह सब एक सोची-समझी चाल के तहत किया जा रहा है, ताकि जनता के बीच उनके बढ़ते समर्थन को रोका जा सके। इस घटनाक्रम पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि घाटशिला में अपनी आने वाली हार को देखते हुए झामुमो अब राजन...