कानपुर, अप्रैल 29 -- कानपुर। ब्राजील में हुए 14वें ब्रिक्स ट्रेड यूनियन कांफ्रेंस में आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस सबसे प्रमुख मुद्दा बनकर उभरा। स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री में कार्यरत भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश सिंह इस सम्मेलन में हिस्सा लेकर लौटे और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कर्मचारियों के बीच कांफ्रेंस में हुई अहम बातें साझा कीं। अर्मापुर की ओएफसी में ऑर्डनेंस फैक्ट्री इम्प्लाइज यूनियन ने उनका स्वागत किया। मुकेश सिंह ने बताया कि दुनिया यह मान चुकी है कि आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) चुनौती के रूप में सामने आ चुका है। यह भविष्य की कोई योजना नहीं है, जिसे टाला जा सकता हो। इसे स्वीकार करना ही होगा। अवसर के रूप में एआई को स्वीकार करें और अपने भीतर कौशल विकास करें तो रोजगार समेत दुनिया की प्रतिस्पर्धात्मक दौड़ में बने रहेंगे। मुके...