जमशेदपुर, जुलाई 9 -- एक्सएलआरआई जमशेदपुर में मंगलवार को डिजिटल परिवर्तन पर केंद्रित वार्षिक कॉन्क्लेव री-एनविजन 4.0 का आयोजन किया गया। 'द डिजिटल इम्पेरेटिव : बिल्डिंग, लीडिंग एंड सस्टेनिंग ट्रांसफॉर्मेशन थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए डिजिटल तकनीकी विशेषज्ञों, कॉरपोरेट लीडर्स और इनोवेटर्स ने हिस्सा लिया। इस कॉन्क्लेव में डिजिटल युग में नेतृत्व, एआई का उपयोग, और डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे विषयों पर तीन सशक्त पैनल डिस्कशन भी हुए। इसमें आने वाले दौर में डिजिटल परिवर्तन पर कई अहम बातें निकलकर सामने आईं। कार्यक्रम की शुरुआत एक्सएलआरआई के एकेडमिक डीन डॉ. संजय के पात्रो, एक्सीड के सीईओ प्रो. सुनील सारंगी और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हिमांशु शेखर के उद्घाटन भाषणों से हुई। इस दौरान डिजिटल तकनीक से व्यापार में परिवर्तन पर च...