गुड़गांव, दिसम्बर 12 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय में शुक्रवार को दो दिवसीय 5वेंअंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन हुआ। एआई के युग में उद्यमिता स्थिरता और सामाजिक नवाचार के प्रतिमान विषय पर कार्यक्रम हुए। एआई, इनोवेशन और सामाजिक परिवर्तन के नए मॉडलों पर विश्व के विशेषज्ञों की ओर से चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने कहा कि एआई को उद्यमिता में सही दिशा और नीति के साथ जोड़ना आवश्यक है जीयू के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट तथा कॉलेज ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन, सीएमयू की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश भोपाल के स्टेट फ़ूड कमीशन के चेयरमैन प्रो. वी.के. मल्होत्रा, कार्यक्रम अध्यक्ष जीयू कुलगुरु डॉ. संजय कौशिक, मुख्य संरक्षक डॉ. संजय अरोड़ा, विशिष्ट अतिथि डॉ. हरप्रीत आदि ने दीप प्रज्ज्वलन किया। प्रो. वी.के. मल्होत्रा, ने कहा कि विश्वविद्...