गुड़गांव, जुलाई 20 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की अब खैर नहीं। दिल्ली-जयपुर हाईवे और द्वारका एक्सप्रेसवे पर एआई-आधारित एनएपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन) कैमरे लगाए हैं। इन कैमरों के माध्यम से अब तक हजारों चालान काटे जा चुके हैं। यातायात पुलिस गुरुग्राम ने वाहन चालकों को पहले ही सूचित कर दिया था कि 10 जुलाई एक्सप्रेसवे पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान कैमरे के माध्यम से भी किए जाएंगे। 10 से 15 जुलाई 2025 तक पांच दिनों में कैमरों की सहायता से 3600 वाहन चालकों के चालान किए गए हैं। डीसीपी ट्रैफिक डॉ.राजेश मोहन ने बताया कि इन चालानों से वाहन चालक सबक लेंगे और भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन करने से बचेंगे। एक्सप्रेसवे पर कैमरों द्वारा किए जा रहे इन चाला...