नई दिल्ली, जनवरी 10 -- नई दिल्ली, अरविंद सिंह। केंद्र सरकार एआई कैमरों की मदद से राष्ट्रीय राजमार्गों पर खड़े वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम करेगी। दावा है कि इस तकनीक से 30 प्रतिशत तक हादसों में कमी आएगी। इसके साथ ही हाईवे पर ट्रैफिक प्रबंधन में भी यह तकनीक अहम भूमिका निभाएगी। पहले चरण में तीन एक्सप्रेसवे पर पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस संबंध में हाल ही में एक परिपत्र जारी किया है। अधिकारियों ने बताया कि नए साल में देशभर के एक्सप्रेसवे पर यात्रा को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए एआई आधारित घटना प्रबंधन प्रणाली (आईएमएस) लागू की गई है। इसके लिए नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) भी लागू की गई है। इन कैमरों की मदद से ओवरस्पीडिंग और गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई संभव होगी। सरकार...