कुशीनगर, अगस्त 14 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने एवं समग्र शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देष्य से कुशीनगर के शिक्षा विभाग और कान्वा एजुकेशन के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू किया जाएगा। इस अवधारणा की शुरुआत कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी के पिछले दिनों कुशीनगर आगमन के दौरान हुई। इसको क्रियान्वित करने में राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह ने विशेष भूमिका निभाई। मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम उदित नारायण पीजी कॉलेज पडरौना के संवाद भवन में आयोजित होगा। इस पहल का उद्देश्य ज़िले के कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों तथा शिक्षकों को कान्वा प्लेटफ़ॉर्म का प्रशिक्षण देना है, जिसमें विशेष फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर होगा। कान्व...