रुद्रप्रयाग, नवम्बर 15 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूड़ा मे जनपदीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के भाशण प्रतियोगिता में आंचल व मॉडल प्रतियोगिता में अरमान पहले स्थान पर रहे। डायट सभागार में आयोजित विज्ञान महोत्सव के मुख्य अतिथि एससीईआरटी के राज्य समन्वयक राकेश गैरोला ने कहा कि 21वीं सदी की प्रौद्योगिकी के कौशलों में प्रवीणता हासिल करने के लिए यह अत्यन्त आवश्यक है कि हर रोज अपनी दिनचर्या में नवाचार करते रहें। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इन्टेलीजेंस के युग में यह और भी आवश्यक हो जाता है कि हम बच्चों में संवेगात्मक विकास के नजरिए से भी सामाजिक विज्ञान के अध्ययन को प्रोत्साहित करें। प्रभारी प्राचार्य हरि बल्लभ डिमरी ने कार्यक्रम को छात्र-छात्रों के जीवन के लिए उपयोगी बताया। कार्यक्रम समन्वयक ममता रावत ने कार्...