बोकारो, जून 19 -- एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस विषय पर बुधवार को शिक्षण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। रिसोर्स पर्सन सर्वोदय स्कूल केरल की मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर डा.रोसमा फिलिप व स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर डा.जोशी वर्गीस ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाध्यापक ने कहा वर्तमान दौर में शिक्षा के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की भूमिका अहम है। एआई के माध्यम से शिक्षकों व विद्यार्थियों के ज्ञान व कौशल को विकसित किया जा सकता है। साथ ही काम की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सकता है। शिक्षक छात्रों के लिए शिक्षण पथ डिजाइन करने के लिए एआई का प्रयोग कर सकते हैं। इसके माध्यम से शिक्षक शैक्षणिक खेल, क्विज व अन्य गतविधियों का संचालन कर सकते हैं। साथ ही पाठ्य योजनाएं तैयार कर सकते हैं। शिक्षक कक्षा ...