मुरादाबाद, दिसम्बर 13 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी एक निजी फाइनेंस कंपनी के एजेंट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(एआई) की मदद से मुगलपुरा क्षेत्र निवासी महिला की अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। बाद में उसे वायरल करने की धमकी देकर रुपयों और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता ने आरोपी की मनमानी का विरोध किया तो आरोपी ने उसकी फोटो और वीडियो पोर्ट साइट पर अपलोड कर दी। शनिवार को पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपी संजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। मुगलपुरा थाना क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय महिला ने बीते दिनों डीआईजी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके पिता ने दूसरी बहन की शादी में देने के लिए वाशिंग मशीन, कूलर, फ्रीज आदि निजी कंपनी से फाइनेंस कराके लिया था। पीड़िता के अनुसार उसकी कश्तें सिविल लाइंस के रेलवे हरथला...