लखनऊ, जुलाई 30 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के प्रयोग से समाज कल्याण विभाग योजनाओं की निगरानी करेगा। वृद्धावस्था पेंशन, पारिवारिक लाभ, छात्रवृत्ति व सामूहिक विवाह जैसी योजनाओं की निगरानी बढ़ाई जाएगी। लाभार्थियों को पारदर्शी ढंग से योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा और गड़बड़ी की आशंका कम होगी। फिलहाल, विभाग इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर रहा है। जिसे जल्द लागू किया जाएगा। बीते दिनों कुछ योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत सामने आने के बाद सख्ती की जाएगी। समाज कल्याण विभाग ने छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन मानीटरिंग बढ़ाए जाने के साथ ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन नंबर आवंटित किया जा रहा है। जिससे विद्यार्थियों को बार-बार पंजीकरण कराने के झंझट से मुक्ति मिल गई है। वहीं दूसरी ओर पारिवारिक लाभ योजना में बीते दिनों प्रयागराज व कुछ जि...