प्रयागराज, नवम्बर 15 -- इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की प्रयागराज शाखा की ओर से दो दिवसीय सीए छात्र महासम्मेलन 'नव विचारों का संगम' शनिवार को मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रीतम दास सभागार में शुरू हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद उज्जवल रमण सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) के इस नए दौर में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के सामने नई चुनौतियां तो हैं, लेकिन अवसर भी उतने ही व्यापक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कहा कि जीवन में कभी भी जल्दी हार न मानें। निरंतर प्रयास, परिश्रम और सकारात्मक सोच ही सफलता का आधार है। सम्मेलन के पहले दिन विभिन्न शहरों से आए अनुभवी वक्ताओं ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इनमें दिल्ली से सीए कमल गर्ग, सीए पराग गुप्ता, बिलासपुर से सीए हरप्रीत कौर होरा तथा ...