जमशेदपुर, नवम्बर 16 -- रिम्स रांची के सर्जरी विभाग में प्रोफेसर और एसोसिएशन ऑफ सर्जरी ऑफ इंडिया के झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि सभी तरह के ऑपरेशन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग बढ़ा है। ऑपरेशन के पहले से लेकर ऑपरेशन के बाद तक यह अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इससे न सिर्फ ऑपरेशन पहले की अपेक्षा ज्यादा सुरक्षित हो रहा है, बल्कि कम खर्चीला भी हो रहा है। वे शनिवार को टाटा मोटर्स के मैनेजमेंट ट्रेनिंग सेंटर में एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया, झारखंड चैप्टर (जेएएसआईकॉन 2025) के 24वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। डॉ. संदीप ने कहा कि ऑपरेशन के पहले मरीज की सभी जानकारी एवं उनकी जांच रिपोर्ट एआई में डालेंगे तो वह मिनटों में बता देगा कि मरीज ऑपरेशन लायक फिट है या नहीं और ऑपरेशन करने पर क्या-क्या परेशा...