मधुबनी, दिसम्बर 21 -- मधुबनी। बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम-2025 के तहत क्षेत्रीय स्तरीय परियोजना प्रस्तुतीकरण शनिवार को स्थानीय रीजनल सेकेंडरी स्कूल में शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक माधव आनंद, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कुंदन कुमार,डीपीओ एसएसए शुभम कुशोधन, रीजनल सेकेण्डरी स्कूल के निदेशक डा.आरएस पांडेय,प्राचार्य डा. मनोज कुमार झा, डा. मिथिलेश कुमार झा, प्रो. डा. कुमर जी राउत,डा.मीना झा, प्रो.अरिंदम कुमार ने किया। दो दिवसीय कार्यक्रम में सूबे के सात जिलों के चयनित प्रतिभागी,स्काट शिक्षक एवं जिला समन्वयक, क्षेत्रीय समन्वयक पहुंचे हैं। मुख्य अतिथि विधायक माधव आनंद ने कहा कि बाल वैज्ञानिकों में जो क्षमता है वह नवीकरण को बढ़ावा देगा। कृषि से जुड़ा विषय है, जो समाज के लिए लभकारी है। उन्होंने कहा कि एआई का जमाना है। ऐसे में बाल वैज्ञानिकों ...