मेरठ, सितम्बर 6 -- मेरठ। एआई और मशीन लर्निंग केंद्रित मॉलीक्यूलरली इंप्रिंटिड पॉलिमर विश्लेषण प्रणाली विभिन्न कैंसर को शुरुआती चरण में ही पहचान लेगी। इससे विकसित बॉयो सेंसर किफायती और उपयोग में आसान होंगे। यह बॉयोसेंसर रक्त, लार एवं मूत्र जैसे सामान्य शारीरिक तरल पदार्थों में मौजूद कैंसर मार्कर का बेहद मामूली मात्रा में पता लगाने में सक्षम होंगे। इससे कैंसर की पुष्टि में लगने वाला कई दिनों का समय सिमटकर कुछ मिनटों में रह जाएगा। कैंसर को शुरुआती स्तर पर ही पकड़ने के लिए उक्त विधि रसायन विज्ञान विज्ञान से डॉ. नाजिया तरन्नुम एवं डॉ. दीपक कुमार, आईटी से इंजीनियर प्रवीण कुमार एवं सैयद विलायत अली रिजवी और गणित विभाग से डॉ. मुकेश कुमार शर्मा ने मिलकर तैयार की है। टीम को उक्त विधि का भारतीय पेटेंट मिल गया है। टीम के अनुसार मशीन लर्निंग केंद्रित य...