गुड़गांव, अगस्त 7 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। राजीव चौक पर कैब का इंतजार कर रही एक युवती (मॉडल) को देखकर एक युवक द्वारा की गई गंदी हरकत करने के मामले में सिविल लाइंस थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चौक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से आरोपी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस ने राजीव चौक के आसपास स्थित टेलीकॉम कंपनी से भी मोबाइल का डंप डाटा मांगा गया है। मोबाइल नंबर का डाटा मिलने के बाद उसका भी अध्ययन किया जाएगा,ताकि आरोपी की गिरफ्तारी हो सके। एआई की मदद से आरोपी की फोटो को आधार कार्ड के डाटा और सहित सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तलाश कर रही है। ताकि आरोपी के बारे में कोई सुराग मिल सके। सोशल मीडिया पर चार अगस्त को एक पोस्ट युवती (मॉडल) के द्वारा डाली गई थी। युवत...