लखनऊ, जुलाई 31 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के प्रयोग से इस बार प्रशिक्षण प्रदाता कंपनियों को लक्ष्य निर्धारित किया है। कुछ प्रशिक्षण प्रदाता कंपनियों के वर्चस्व को तोड़ते हुए कंपनियों को अधिकतम पांच जिलों तक सीमित किया गया है। जिससे क्षेत्रीय संतुलन बना रहे। वहीं आकांक्षी जिलों व ब्लॉकों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें शत प्रतिशत प्रशिक्षण केंद्रों की सुविधा दी गई है। जिलों में औद्योगिक मांग, उपलब्ध संसाधनों, सेवायोजन क्षमता व पूर्व उपलब्धियों का विश्लेषण किया गया। फिर लक्ष्य निर्धारित किया गया। व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल के निर्देश पर पारदर्शिता बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है। पिछले वर्ष तक जहां मात्र एक प्रतिशत आवा...