वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 18 -- अब प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेनों की सुरक्षा और अधिक हाईटेक होने वाली है। स्टेशन परिसर में प्रवेश और निकलने वाली ट्रेनों की निगरानी अब रेलकर्मी नहीं बल्कि एआई(कृत्रिम बुद्धिमत्ता) करेगा। उत्तर मध्य रेलवे ने स्टेशन पर हाईटेक एआई निगरानी प्रणाली स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रणाली ट्रेनों के आने-जाने, पहियों, एक्सल आदि की स्थिति को रीयल टाइम में स्कैन करेगा और किसी भी गड़बड़ी या खतरे की स्थिति में तुरंत कंट्रोल रूम को अलर्ट भेजेगा। रेलवे ने इस योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू करने का निर्णय लिया है। पहले चरण में प्रयागराज मंडल के प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल को चुना गया है। दोनों स्टेशनों पर एआई आधारित आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके बाद धीरे-धीरे झांसी, आगरा, इटावा, टूंडला जैसे अन्य प...