बरेली, दिसम्बर 29 -- आईसीएआई बरेली शाखा की ओर से आयाजित राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन सीए उत्तम मोदी ने एकाउंटेंसी में एआई के इस्तेमाल पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह तकनीक को समझकर उसका इस्तेमाल करना चाहिए। डाटा फिल्टर करने में इसका सहयोग बेहतर रहता है। हालांकि ह्यूमन इंटेलीजेंस को हमें अधिक तवज्जो देनी चाहिए। कार्यक्रम में सीए राजेन वि‌द्यार्थी, सीए विनय कृष्णा को रोटरी क्लब के गवर्नर के रूप में सामाजिक सेवा के लिए और सीए दिनेश गोयल को आईआईए के अध्यक्ष के रूप में औधोगिक विकास के लिए सम्मानित किया गया। एग्जीक्यूटिव क्लब में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे दिन वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने विकसित भारत में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की भूमिका को रेखांकित करते हुए देश के औ‌द्योगिक एवं आर्थिक क्षेत्र को विशिष्ट योगदा...