नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बुधवार को इंडिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) मिशन के तहत इंडिया एआई गवर्नेंस गाइडलाइंस जारी की। इसमें सिफारिश की गई है कि एआई को लेकर सरकारी अधिकारियों और नियामकों का प्रशिक्षण दिया जाए। छोटे शहरों में एआई के विस्तार पर जोर देने को भी कहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों का उद्देश्य अत्याधुनिक नवाचार को प्रोत्साहन देना, एआई से जुड़ी संभावित सामाजिक व व्यक्तिगत जोखिमों को कम करना है। सार्वजनिक खरीद प्रबंधन संबंधी काम को बेहतर बनाना है। साथ ही टियर-2 और टियर-3 जैसे छोटे शहरों में एआई को बढ़ावा देना है। गाइडलाइन जारी करने के बाद मंत्रालय के सचिव एस कृष्णन ने कहा कि हमारा उद्देश्य जहां संभव हो मौजूदा...