प्रयागराज, जुलाई 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अब मालगाड़ियां असमान लोडिंग की वजह से पटरी से नहीं उतरेंगी। रेलवे ने मालगाड़ियों में लोडिंग के दौरान होने वाली गड़बड़ियों को रोकने के लिए ड्रोन से निगरानी करने का फैसला किया है। इससे न सिर्फ हादसों की आशंका कम होगी, बल्कि माल परिचालन भी ज्यादा सुरक्षित होगा। निगरानी एआई ड्रोन करेगा। डाटा अवलोकन के बाद एआई कुछ गड़बड़ी मिलने पर अलर्ट जारी करेगा। जिससे समय रहते सुधार हो सकेगा। लगभग एक साल पहले निरंजन डॉट के पुल के पास मालगाड़ी डिरेल हुई थी। जांच में पता चला था कि मालगाड़ी में एक तरफ ओवरलोडिंग होने से यह हादसा हुआ है। इस तरह की घटनाएं न केवल प्रयागराज, बल्कि देश में कई जगहों पर होती रही हैं। ऐसे में रेलवे बोर्ड ने नई पहल की है। रेलवे को ऐसे टर्मिनल की पहचान करने को कहा है जहां माल की लोडिंग ...