जमशेदपुर, अगस्त 26 -- जमशेदपुर।एक्सएलआरआई में वार्षिक फ्लैगशिप सीएचआरओ कॉन्क्लेव "क्रोनॉस 2025" का आयोजन किया गया। पीजीडीएम (जीएम) बैच 2025-26 द्वारा आयोजित इस वर्ष का विषय था - "रीमेजिनिंग वर्क , वर्कफोर्स & वर्कप्लेस : द सीएचआरओ प्लेबुक फॉर 2030। इसमें भारत के अग्रणी एचआर नेताओं ने हिस्सा लिया और भविष्य के कार्य, कार्यबल और कार्यस्थल की चुनौतियों एवं अवसरों पर चर्चा की। उद्घाटन के अवसर पर एक्सएलआरआई के निदेशक फादर (डॉ.) जॉर्ज सेबेस्टियन, एस.जे., डीन (अकादमिक) डॉ. संजय पात्रो और एसोसिएट डीन (एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम्स) डॉ. पूर्ण चंद्र पाधन ने विचार रखे। इस दौरान फादर सेबेस्टियन ने अपने संबोधन में कहा, "एचआर प्रोफेशनल्स को कभी भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रतिस्थापित नहीं कर सकता। एचआर मूलतः मानवीय ज्ञान पर आधारित है और किसी भी संगठन की धड़कन...