लखनऊ, जून 12 -- -रीयल-टाइम मानिटरिंग व इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट पर जोर, जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस की मदद से आधुनिकीकरण -वन एवं वन्य जीव प्रबंधन के लिए विकसित किया जा रहा है इंटीग्रेटेड फॉरेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम लखनऊ, विशेष संवाददाता वन एवं वन्यजीव विभाग ने यूपी फॉरेस्ट फोर्स के आधुनिकरण की कार्ययोजना तैयार की है। विभागीय अधिकारी की मानें तो प्रदेश में वन संरक्षण, प्रबंधन और वन्यजीव अपराधों की रोकथाम के लिए यूपी फॉरेस्ट फोर्स को आईटी और एआई तकनीकी एवं सेंसर युक्त कैमरे, जीपीए, ट्रैकिंग डिवाईस के प्रयोग से अत्याधुनिक किया जाएगा। इसके साथ ही एकीकृत वन प्रबंधन प्रणाली और रीयल-टाइम निगरानी के लिए एक केंद्रीकृत कमांड सेंटर की स्थापना भी की जाएगी। यह पहल न केवल प्रदेश में वन संरक्षण और प्रबंधन को बढ़ावा देगी, बल्कि डेटा-आधारित निर्णय और त्वरित कार्रवाई...