लखनऊ, फरवरी 23 -- नई पहल इसकी स्थापना होने तक अफसरों व कर्मचारियों की ट्रेनिंग रायबरेली के आईडीटीआर में होगी आईडीटीआर को सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा परिवहन आयुक्त ने प्रमुख सचिव परिवहन, डीएम रायबरेली व अपर परिवहन आयुक्त को भेजा पत्र लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में परिवहन व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई),सड़क सुरक्षा और तकनीकी बंदोबस्त के बेहतर क्रियान्यवन के लिए विभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए आवासीय प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना करने का निर्णय लिया गया है। इस संस्थान के बनने तक यह ट्रेनिंग रायबरेली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च (आईडीटीआर) में दी जाएगी। इस इंस्टीटयूट को तब तक सेन्ट्रल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा। परिवहन आयुक्त ब्रजेश...