देहरादून, नवम्बर 29 -- देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 71वें देहरादून राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन की शुरुआत शिक्षा के भविष्य पर केंद्रित मुख्य सत्र से हुई। "शिक्षा की भारतीय संकल्पना: वर्तमान शैक्षिक परिदृश्य एवं हमारी भूमिका" विषय पर आयोजित इस सत्र में अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. डॉ. राजशरण शाही ने उद्बोधन दिया। उनके साथ अधिवेशन में उपस्थित राष्ट्रीय पदाधिकारी, कार्यकारी सदस्य, और विभिन्न विभागों के संयोजक भी मौजूद रहे। डॉ. शाही ने कहा कि एआई और चैटजीपीटी जैसी नई तकनीकें शिक्षा प्रणाली में तीव्र परिवर्तन लेकर आई हैं, जिससे भारतीय दृष्टि आधारित शिक्षा मॉडल को समयानुकूल रूप देना आवश्यक है। इसके बाद आयोजित पांच समानांतर सत्रों में एआई, चैटजीपीटी एवं शिक्षा, वैश्विक जेन जी आंदोलन, बांग्लादेशी घुसपैठ व एसआईआर, समसामयिक मुद्...