मऊ, मई 16 -- मऊ। बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा छह से आठ के विद्यार्थियों को अब डिजिटल शिक्षा का लाभ जल्द ही मिलेगा। इसके लिए शासन की ओर से प्रयास किए गए है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के हिस्से के रूप में कक्षा छह से आठ के पाठ्यक्रम में कोडिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को शामिल करने का निर्णय लिया है। यह कदम एआई, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस में भविष्य के करियर के लिए छात्रों को तैयार करने में गणित और कम्प्यूटेशनल सोच के महत्व को पहचानता है। एनईपी 2020 के तहत, प्रारंभिक शिक्षा में एआई और अन्य विषयों जैसे कोडिंग, वित्तीय साक्षरता और डेटा विज्ञान को पेश किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, कक्षा छह के छात्रों को उचित चिकित्सा भंडारण के बारे में पढ़ाया जाएगा, जबकि कक्...