देहरादून, फरवरी 24 -- आईआईटी या दुनिया के किसी बड़े इंजीनियरिंग कालेज में दाखिले का सपना देख रहे युवा अब शिक्षकों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई की मदद से जेईई परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। आकाश इंस्टीट्यूट ने इसके लिए खास तैयारी प्लेटेफार्म लांच किया है। सोमवार को दिलाराम चौक स्थिति कार्यालय में संस्थान के यूपी उत्तराखंड के रीजनल हैड डीके मिश्रा ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आकाश इन्विक्टस नाम से लांच इस खास प्रोग्राम में एआई के साथ ही देश भर के करीब पांच सौ से ज्यादा अनुभवी शिक्षक इसमें परीक्षार्थियों को तैयारी कराएंगे। इसके लिए देहरादून सहित देश भर के 25 शहरों को चुना गया है। जहां ग्यारहवीं के बाद दो और दसवीं के बाद तीन साल तक इसके तहत तैयारी करवाई जाएगी। इस कोर्स में दाखिले के लिए एंट्रेस टेस्ट होगा। उसके टॉपरों को ही इ...